भाषा के कितने रूप होते हैं | Bhasha Ke Kitne Roop Hote Hain

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की भाषा के कितने रूप होते हैं और अगर आप भी भाषा के रूप के बारे वमे जानना चाहते है तो सही जगह पर आये है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़े जिससे आपको पता लग जायगा भाषा के कितने रूप होते हैं ।

दुनिया में बहुत से तरह की भाषा बोली और लिखी जाती है और हर भाषा की अपनी अपनी विशेषताएं , विविधता रहती है । हो सकता है की आप भी बहुत से भाषा का ज्ञान रखते हो ।

Bhasha Ke Kitne Roop Hote Hain

भाषा की परिभाषा क्या है ?

भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और इसके लिये हम वाचिक ध्वनियों का प्रयोग करते हैं । 

भाषा, मुख से उच्चारित होने वाले शब्दों और वाक्यों आदि का वह समूह है जिनके द्वारा मन की बात बताई जाती है । सामान्यतः भाषा को वैचारिक आदान-प्रदान का माध्यम कहा जा सकता है ।

भाषा के कितने रूप होते हैं ( Bhasha ke kitne roop hote hain )

भाषा मुख्य रुए से 3 रूप के होती है इसमें मौखिक भाषा, लिखित भाषा और सांकेतिक भाषा होती है और इसके बारे में हम निचे बिस्तर से जानने वाली है :-

1.मौखिक भाषा

जब व्यक्ति आमने-सामने बैठकर परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति दूरभाष, भाषण आदि द्वारा बोलकर अपने विचार प्रकट करता है तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं ।

2.लिखित भाषा

जब कोई व्यक्ति भाषा को शब्दों को लिखित रूप में समझाना चाहता है और कोई व्यक्ति दूरभाष, भाषण आदि द्वारा बोलकर अपने विचार प्रकट करता है तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं ।

3.सांकेतिक भाषा

सांकेतिक भाषा एक ऐसी भाषा है, जो अर्थ सूचित करने के लिए श्रवणीय ध्वनि पैटर्न में संप्रेषित करने के बजाय, दृश्य रूप में सांकेतिक पैटर्न (हस्तचालित संप्रेषण, अंग-संकेत) संचारित करती है-जिसमें वक्ता के विचारों को धाराप्रवाह रूप से व्यक्त करने के लिए, हाथ के आकार, विन्यास और संचालन, बांहों या शरीर तथा चेहरे के हाव-भावों का एक साथ उपयोग किया जाता है ।

भारत में बोली जाने वाली भाषाएँ

भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या 22 है । लेकिन भारत में बहुत से भाषा बोली जाती है जिसके बारे में बिस्तर से दिया गया है की किस राज्य में कौन से भाषा बोली जाती है ।

राज्य का नामभाषा
जम्मू एवं कश्मीरकश्मीरी,डोगरी,हिन्दी
हिमाचल प्रदेशहिन्दी,पंजाबी,नेपाली
हरियाणाहिन्दी, पंजाबी,उर्दू
पंजाबपंजाबी,हिन्दी
उत्तराखण्डहिन्दी,उर्दू, पंजाबी ,नेपाली
दिल्लीहिन्दी, पंजाबी, उर्दू और बंगाली
उत्तर प्रदेशहिन्दी व उर्दू
राजस्थानहिन्दी, पंजाबी और उर्दू
मध्य प्रदेशहिन्दी,मराठी और उर्दू
पश्चिम बंगालबंगाली हिन्दी, संताली, उर्दू, नेपाली
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ी व हिन्दी
बिहारहिन्दी, मैथिली और उर्दू
झारखण्डहिन्दी, संताली, बंगाली और उर्दू
सिक्किमनेपाली, हिन्दी, बंगाली
अरुणाचल प्रदेशबंगाली, नेपाली, हिन्दी और असमिया
नागालैण्डबंगाली,हिन्दी और नेपाली
मिजोरमबंगाली,हिन्दी और नेपाली
असम असमिया,बंगाली, हिन्दी, बोडो और नेपाली
त्रिपुराबंगाली व हिन्दी
मेघालय बंगाली, हिन्दी और नेपाली
मणिपुरमणिपुरी, नेपाली, हिन्दी और बंगाली
ओडिशाओड़िया,हिन्दी, तेलुगु और संताली
महाराष्ट्रमराठी, हिन्दी, उर्दू और गुजराती
गुजरातगुजराती, हिन्दी, सिन्धी, मराठी और उर्दू
कर्नाटककन्नड़,उर्दू, तेलुगू, मराठी और तमिल
दमन दीव गुजराती,हिन्दी और मराठी
दादरा और नगर हवेलीगुजराती, हिन्दी, कोंकणी और मराठी
गोवा कोंकणी,मराठी, हिन्दी और कन्नड़
आन्ध्र प्रदेशतेलुगु,उर्दू, हिन्दी और तमिल
केरलमलयालम
लक्षद्वीपमलयालम
तमिलनाडुतमिल,तेलुगू, कन्नड़ और उर्दू‌
पुडुचेरीतमिल,तेलुगू, कन्नड़ और उर्दू
अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहबंगाली, हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम

ये भी पढ़े :-

NadiGhar
PedKayar Ka Vilom Shabd

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : भारत की राष्ट्र भाषा कौन सी है ?

Ans : हिन्दी

Q : भाषा के कितने रूप होते हैं ?

Ans : भाषा मुख्य रुए से 3 रूप के होती है इसमें मौखिक भाषा, लिखित भाषा और सांकेतिक भाषा होती है ।

भाषा के कितने रूप होते हैं | Bhasha Ke Kitne Roop Hote Hain – Video

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की भाषा के कितने रूप होते हैं और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर कोई भी आपके मन के सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है ।

Leave a Comment