Bihar Ki Chauhaddi Kya Hai – बिहार की चौहद्दी क्या है ?

Bihar Ki Chauhaddi Kya Hai: आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की बिहार की चौहद्दी क्या है और इस समय बहुत से लोग गूगल पर बिहार की चौहद्दी क्या है यह सर्च करते रहेते है तो मैं आपको बताउगा की बिहार की चौहद्दी क्या है । 

बिहार की चौहद्दी जानने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना होगा तभी आपको पता चलेगा की बिहार की चौहद्दी क्या है और बिहार की चौहद्दी के बारे में निचे बिस्तर से बताया गया है ।

Bihar Ki Chauhaddi Kya Hai – बिहार की चौहद्दी क्या है ?

चौहद्दी का मतलब किसी स्थान के चारों ओर की सीमा होती है जैसे कि भारत की चौहद्दी, बिहार की चौहद्दी, झारखंड की चौहद्दी, आदि ।

Bihar Map

चौहद्दी को आम भाषा में “चार दीवारी” बोला जाता है जिसका अर्थ किसी स्थान, क्षेत्र की चारों दिशाओं की सीमा होती है ।

बिहार की चौहद्दी क्या है और उनके नाम कौन कौन से हैं ? तो आपको बता दू की बिहार भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है इसका अक्षांश 24 डिग्री तथा देशांतर 83 डिग्री है । उत्तर में नेपाल है और पूर्व में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड स्थित है ।

बिहार का क्षेत्रफल — 99,200 km² है और उत्तर से दक्षिण की लंबाई 345 KM और पूरब से पश्चिम की लंबाई 483 KM है ।

बिहार की चौहद्दी के बारे में संपूर्ण जानकारी

निचे आपको बिहार के चौहद्दी के बारे में बिस्तर से बताया गया है :-

1. उत्तर में नेपाल

बिहार के उत्तर में नेपाल स्थित है जिसकी भूगोलीय अवस्थिती अक्षांश 26 डिग्री 22 मिनट से 30 डिग्री 27 मिनट उत्तर और 80 डिग्री 4 मिनट से 88 डिग्री 12 मिनट पूर्वी देशान्तर है ।

2. पूर्व में पश्चिम बंगाल

बिहार राज्य के पूर्व में पश्चिम बंगाल स्थित है जिसकी भूगोलीय अवस्थित 85 डिग्री 50 मिनट और 89 डिग्री 50 मिनट पूर्वी देशांतर और 21 डिग्री 25 मिनट और 27 डिग्री 13 मिनट उत्तरी अक्षांश के बीच स्थित है ।

3. पश्चिम में उत्तर प्रदेश

बिहार के पश्चिम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित है जिसकी भूगोलीय अवस्थित 23°52’N और 31°28’N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39’E देशांतरों के बीच स्थित है , यह क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का चौथा सबसे बड़ा और जनसंख्या के मामले में पहला राज्य है ।

4. दक्षिण में झारखण्ड

बिहार के दक्षिण में झारखण्ड (Jharkhand) स्थित है जिसकी भूगोलीय अवस्थित 21°57′ से 25°14′ N अक्षांश और 83°20′ से 87°58’E देशांतर के बीच स्थित है ।

नेपाल की सीमा से जुड़े बिहार के जिले

  • मधुबनी
  • सुपौल
  • सीतामढ़ी
  • पश्चिम चंपारण
  • अररिया
  • किशनगंज
  • पूर्वी चंपारण

झारखण्ड की सीमा से जुड़े बिहार के जिले 

  • रोहतास
  • गया
  • भागलपुर
  • कटिहार
  • नवादा
  • जमुई
  • औरंगाबाद
  • बांका

पश्चिम बंगाल की सीमा से जुड़े बिहार के जिले 

  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • कटिहार

उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े बिहार के जिले

  • पश्चिम चंपारण
  • गोपालगंज
  • सीवान
  • सारण
  • भोजपुर
  • बक्सर
  • कैमूर
  • रोहतास

ये भी पढ़े :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : चौहद्दी का क्या मतलब है ?

Ans : चौहद्दी का मतलब किसी स्थान के चारों ओर की सीमा होती है ।

Q : बिहार के उत्तर में क्या है?

Ans : बिहार के उत्तर में नेपाल देश स्थित है ।

Q : बिहार के पश्चिम में क्या है?

Ans : बिहार के पश्चिम में उत्तर प्रदेश राज्य स्थित है ।

Q : बिहार के पूर्व में क्या है?

Ans : बिहार के पूर्व में पश्चिम बंगाल राज्य स्थित है ।

Q : बिहार की सीमा कितने राज्यों को छूती है ?

Ans : बिहार की सीमा से सिर्फ भारत के 3 राज्य की सीमाएं लगती हैं ।

Bihar Ki Chauhaddi Kya Hai – बिहार की चौहद्दी क्या है – Video

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की बिहार की चौहद्दी क्या ही और अगर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर सकता है ।

Leave a Comment